उत्तराखंडHaldwani ठंड में स्कूल खोले तो होगी कार्रवाई, इतने दिन रहेगा अवकाश, आदेश जारी By समाचार शगुन डेस्क - January 2, 2025 0 237 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड शीत अवकाश में स्कूल खोला तो शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। मुख्य शिक्षाधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि स्कूल एक से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे।