हल्द्वानी: महिला का पर्स छीन भाग रही युवती पकड़ी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी की रहने वाली एक युवती चोरी करने के मामले में इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। युवती का घर में घुसकर चोरी करने का वीडियो सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हल्द्वानी की इस लेडी चोर के कारनामों ने सबको चौंका दिया है। दिनदहाड़े यह लेडी चोर बीते बुधवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर में घुस गई। गुरुवार को भी दिनदहाड़े इसने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। पहली घटना में तो यह भाग निकली थी लेकिन दूसरी घटना में युवती पकड़ी गई। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक महिला तिकोनिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गई थी। कुछ देर बाद वह बाहर निकली तो पहले से घात लगाए लेडी चोर ने उसके हाथ से पर्स छीन लिया और भाग खड़ी हुई। शोर मचाते हुए महिला, युवती के पीछे दौड़ी।‌ लोगों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने लेडी चोर के माता-पिता को बुलाया। माता-पिता बेटी की आदत से बाज आ चुके थे। दोनों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़े और वहां से चले गए। सीसीटीवी में कैद हुई लेडी चोर की पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि इसी लेडी चोर ने बुधवार को मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया नंबर एक विकासनगर बैंक कॉलोनी स्थित घर में घुस कर घर में रखे जेवर लॉकर से निकाल लिए थे तभी मकान मालकिन ने इसे देख लिया। इस दौरान युवती जेवर और अपनी स्कूटी घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गई थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस का कहना है यदि इसी युवती ने मुखानी में चोरी की कोशिश की थी तो मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही युवती के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here