समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में रविवार को हुई बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। इधर काठगोदाम डिपो में बारिश के कारण कक्ष में तैनात कर्मचारी बाल-बाल बच गए। रोडवेज कर्मचारियों के अनुसार तीन मार्च (रविवार) की शाम भारी बारिश के दौरान डिपो के टिकट मशीन वाले कक्ष की छत का प्लास्टर एकाएक गिरने लगा। इस दौरान वहां तैनात वरिष्ठ लिपिक सुभाष मिश्रा व विशन सिंह बाल बाल बच गये। इस बीच रोडवेज कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रोडवेज कर्मचारी जर्जर भवन में काम करने को विवश हैं। पूर्व में भी इस समस्या से रोडवेज प्रबंधन को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में कर्मचारी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी कर रहे हैं। इधर रोडवेज प्रबंधन पूर्व में ही भवन जीर्णोद्धार का प्रस्ताव मुख्यालय भेजे जाने की जानकारी दे चुका है।