समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए पुलिस टीम ने बीते शनिवार को देर रात छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर शहर का माहौल खराब करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, हल्द्वानी, पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र, सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, एसएसआई महेन्द्र प्रसाद सहित थाने की पुलिस टीम, पीएसी व अन्य 45-50 पुलिस कर्मचारियों ने रात्रि 08 बजे से 11 बजे तक बड़े स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान क्रियाशाला, सतपाल पैट्रोल पम्प, सुशीला तिवारी हास्पिटल के आस- पास सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन करने एवं अनावश्यक घूमने पर घड-पकड़ की कार्यवाही करते हुए 51 व्यक्तियों को नियमानुसार गिरफ्तारी कर कार्यवाही करते हुए, जिसमें से एक नशे शराब में वाहन चलाते पाये जाने पर कार को सीज किया गया है। जनपद नैनीताल में अन्य थानों द्वारा भी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर माहौल खराब करने वाले कुल- 102 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले 17अक्टूबर को हल्द्वानी में आपरेशन रोमियों के तहत सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी के साथ गठित पुलिस की टीमों ने शहर की सड़कों पर बेमतलब हुड़दंग मचाने और शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हल्ला करने वाले मनचलों खिलाफ कार्यवाही करते हुए 58 लोगों को हिरासत में लिया गया था।