व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है आईएसबीटी न बनाने का खामियाजा

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

राज्य की डबल इंजन सरकार सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोड़कर उन्हें उजाड़ने का काम कर रही है। यह आरोप हल्द्वानी विधायक सुमित हदयेश ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी वासियों की असल मांग आईएसबीटी, रिंगरोड है ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सके। गौलापार में आईएसबीटी के लिए जिस स्थान का चयन किया गया वह उचित था लेकिन भाजपा सरकार बनते ही आईएसबीटी में अड़ंगा लगा दिया गया। इतना ही नहीं मिठाई बंटवाकर हल्द्वानी वासियों को नये स्थान पर आईएसबीटी बनाने का झांसा दिया गया। विधायक सुमित ने कहा कि सही समय पर आईएसबीटी, रिंगरोड न बनने का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। जिस तरह प्रशासन हावी है और सत्ता पक्ष के केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ विधायकों की बात नहीं सुन रहा है। इससे  प्रतीत होता है कि डबल इंजन की सरकार को अफसर चला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here