समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देश भर में 22 से 28 जुलाई तक का सप्ताह नई शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में उत्तराखंड में नैनीताल जिले के डायट भीमताल में भी सप्ताह भर FLN दिवस, खेल दिवस, सांस्कृतिक दिवस, कौशल विकास एवं डिजिटल इनीशिएटिव दिवस, इको क्लब दिवस एवं सामुदायिक सहभागिता दिवस के रूप में मनाते हुए तमाम गतिविधियां संचालित की गईं।
इन कार्यक्रमों में डीएलएड के छात्र व अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम जैसे निबंध प्रतियोगिता, भाषण, वाद-विवाद, रोल प्ले, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता कार्यक्रम, इको क्लब का गठन, क्विज प्रतियोगिता, समुदाय से संपर्क, स्थानीय खेल आदि कई कार्यक्रम कराए गए। डायट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूगसिल,डाक बंगला एवं आदर्श प्राथमिक विद्यालय भीमताल के बच्चों को आमंत्रित कर दीवार पत्रिका बनाना, रीडिंग कार्ड बनाना, प्ले कार्ड बनाना आदि सिखाया गया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य गीतिका जोशी ने खेल-खेल में शिक्षा एवं सामुदायिक सहभागिता पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रेखा तिवारी एवं कोऑर्डिनेशन डा.सुमित पांडे ने किया।
इन कार्यक्रमों में डा.विमल किशोर, डॉ. हेम तिवारी, राजेश जोशी, डॉ.ज्योतिर्मय मिश्रा, डॉ.पीएस बुगला, डा.पीएस मावड़ी, गौरव जोशी, राजेश जोशी, कुसुम वर्मा, तनुजा जोशी, कविता मेहरा, मनोज चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी सुभाष जोशी आदि मौजूद थे।