समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में वन कर्मचारी का शव पेड़ से लटकता मिला। जानकारी के अनुसार मुताबिक रामपुर रोड स्थित एफटीआई कंपाउंड में रहने वाले टीका सिंह बिष्ट (59) वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं और कुछ समय बाद वह सेवानिवृत्त होने वाले थे। बीती रविवार की शाम वह घर से बिना बताए निकले और फिर लौट कर नहीं आए। देर रात परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। परिजन एफटीआई निदेशक के बंगले के पीछे जंगल में पहुंचे तो उनका शव रस्सी के सहारे आम के पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। इधर आज सोमवार 24 जून को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि टीका सिंह बीमार चल रहे थे और अवसाद में थे।