समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कैंची धाम मेले के दौरान तीन व पांच साल के दो बच्चे को गये। वे दोनों भीमताल बाईपास तिराहा के पास 3 और 5 वर्ष के दो छोटे बच्चे अकेले व उदास अवस्था में मिले। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए टीम के साथ बच्चों के परिजनों एवं निवास स्थान की खोज शुरू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों के छोटे होने से वह सही जानकारी नहीं दे पाए। इसके बावजूद अथक प्रयासों से परिजनों का पता लगाकर बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।