समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी वन अनुसंधान के कर्मठ व ईमानदार वन क्षेत्राधिकारी मदन बिष्ट लंबी सेवा के बाद आज 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर आयोजित विदाई समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। मदन बिष्ट विभाग ही नहीं बल्कि समाज में भी काफी चर्चित चेहरे रहे हैं उनके द्वारा औषधि पौधों को विकसित करने के अलावा उनके वितरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
इसके अलावा कई तरह की बीमारियों में उपचार के लिए प्रयोग में आने वाली औषधियां पौधों का उन्होंने प्रचार प्रसार किया। जिसकी वजह से देश ही नहीं विदेश से आए लोगों ने उनसे इन औषधीय के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा इन औषधि युक्त पौधों को अपने साथ भी ले गए तथा उनके अपने-अपने क्षेत्र में संवर्धन किया। इसके अलावा उसने कासनी मैन के रूप में जाना जाता है कासनी के पौधे को शुगर के उपचार के लिए बेहतर माना जाता है उन्होंने कासनी के पौधे का काफी प्रचार प्रचार किया तथा कई लोगों को उपचार के लिए सलाह दी। विदाई समारोह में मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह शाही, सहायक वन वर्धनिक मुकुल आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।