बिरादरी की युवती से शादी करने के बाद गांव पहुंचे ग्रामीण को मंदिर में जाने से रोका, हुआ हंगामा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
बागेश्वर जिले के कांडा क्षेत्र के गांव में अपनी ही बिरादरी की लड़की से शादी करने के बाद कई साल पहले गांव छोड़ चुके ग्रामीण के गांव पहुंचने पर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने दंपती के मंदिर में जाने का विरोध कर दिया। सूचना पर एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक और कांडा पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे दिन समझाने का दौर चला लेकिन ग्रामीणों ने उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। आखिरकार ग्रामीण ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ कांडा थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार 14-15 साल पहले तहसील क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण ने अपनी बिरादरी की लड़की से शादी कर ली थी। इसके बाद वह पत्नी को लेकर गांव से बाहर चला गया। वर्तमान में वह परिवार के साथ हिमाचल के सोलन में रहता है। इस साल नवरात्र पूजा में शामिल होने के लिए वह गांव आया। इस पर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसका मंदिर में आने पर बहिष्कार करने की बात शुरू कर दी। इसकी जानकारी होने पर मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करा दी। कांडा के एसओ खुशवंत सिंह ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को वह गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसका विरोध किया। शिकायत पर प्रशासन की टीम गांव पहुंची। एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि मंदिर में किसी को आने-जाने से कोई नहीं रोक सकता है। यह बात ग्रामीणों को समझाई गई। पीड़ित ग्रामीण ने सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद उसे थाने में तहरीर देने को कहा गया। पीड़ित ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई और बागेश्वर लौट गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here