समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ कराने हेतु जनपद की सभी विधान सभाओं की ईवीएम कमीशनिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा जनपद में शत-प्रतिशत कार्मिकों एवं चुनाव कार्य में लगे वाहन चालकों के पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी (इलेक्शन डयूटी सर्टिफिकेट) का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में तैनात सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशन में दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ कर रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि नैनीताल- ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र हेतु बैलेट यूनिट 1311, कन्ट्रोल यूनिट 1311 तथा वीवीपैट 1380 का कमीशनिंग का कार्य किया गया। जिसमें से बैलेट यूनिट 1242, कन्ट्रोल यूनिट 1059 तथा 1275 वीवीपैट के कमीशनिंग करने के पश्चात सही पाई गई तथा बैलेट यूनिट 17, कन्ट्रोल यूनिट 252 तथा वीवीपैट 61 खराब पाई गई जिन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गढवाल संसदीय क्षेत्र विधान सभा रामनगर हेतु बैलेट यूनिट 198, कन्ट्रोल यूनिट 198 तथा वीवीपैट 205 का कमीशनिंग का कार्य किया गया जिसमें से बैलेट यूनिट 196, कन्ट्रोल यूनिट 166 तथा वीवीपैट 199 कमीशनिंग के पश्चात सही पाई गई तथा बैलेट यूनिट 02, कन्ट्रोल यूनिट 32 तथा वीवीपैट 06 खराब पाई गई जिन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।