नैनीताल जिला क्रिकेट लीग में जीएनजी चैंपियन, 10 विकेट से जीता फाइनल, प्रांजल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

मैंन ऑफ द मैच-आदित्य रावत
मैंन ऑफ द सीरीज-प्रांजल रैक्वाल
सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज-परितोष राना
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज-देव बच्चस

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला लीग का फाइनल मैच हल्द्वानी के जीएनजी क्रिकेट एरीना कमलुवागांजा के मैदान में जीएनजी क्रिकेट एकेडमी ने डीके स्पोर्टस को 10 विकेट से हराकर जीत लिया। डी के स्पोर्टस के कप्तान आयुष तिलारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीके स्पोर्टस ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाये। टीम के लिये सबसे ज्यादा रन श्लोक पंत ने 5 चौके 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाये, अथर्व अग्रवाल ने 3 चौके 1 छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया,जी एन जी के लिये आदित्य रावत/देव -ने 3-3 विकेट लिये,2 विकेट हर्षित सडाना -विकल्प बिष्ट ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी जी एन जी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को आसानी से बिना विकेट के नुकसान पर 20 ओवर पूरा कर मैच को 10 विकेट से जीत लिया, टीम के लिये सलामी बल्लेबाज लक्ष्य राज चंदानी ने 8 चौके 2 छक्के की मदद से 57 रन, कुशाग्र कोरंगा ने 11 चौके की मदद से 67 रन की पारी खेलकर टीम को विकेट से जीता दिया। मैन ऑफ द मैच-आदित्य रावत, मैन ऑफ द सीरीज-प्रांजल रैक्वाल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज-परितोष राना,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- देव बच्चस। मैच के अंपायर हिमांशु चत्रुवेदी,विनय जोशी, स्कोरर निखित जोशी थे। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एनसीए कैम्प के नैनीताल जिले से चयनित लक्ष्य राज चंदानी और आदित्य रावत को सम्मानित किया। मैच के मुख्य अतिथि शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ.संजय जुयाल ने विजेता-उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सीएयू के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,जिला अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल,जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,किशन अनेरिया, सुनील साह,क्रिकेट कोच त्रिलोक जीना,आनंद बिष्ट, नरेंद्र अधिकारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगमोहन बगड़वाल, अमित कांडपाल, चयनकर्ता तरुण पोपली, कैलाश, विजय कुकसाल,संजय चौधरी, पंकज गुरुरानी, अमर पाल,मनोज भट्ट, सचिन बेलवाल, भूपेश सडाना, गिरीश मेलकानी, नीरज भट्ट, हरप्रीत कंबोज, अभिषेक कुमार, दिलीप रावत, गोपाल जोशी सहित सैकड़ों दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here