केंद्र का बजट: किसी ने शिक्षकों व कर्मचारियों की दृष्टि से निराशाजनक बताया तो कोई इसे बता रहा संतुलित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

मानक कटौती में भी मामूली वृद्धि की गई है, कर्मचारियों को आशा थी कि मानक कटौती 50,000 के स्थान पर एक लाख होगी जबकि मात्र 75,000 ही की गई है, आठवें वेतन आयोग की भी संस्तुति नहीं की गयी। स्पष्ट है कि आठवां वेतनमान 01-01-2026से प्रभावी नहीं होगा। पुरानी पेंशन बहाली हेतु भी बजट में कोई प्रावधान न कर सरकार ने शिक्षकों व कर्मचारियों को निराश किया है। इस बजट से कर्मचारियों में मायूसी छाई हुई है जबकि इस बजट को लेकर कर्मचारियों व शिक्षको में काफी उम्मीद थी। कुल मिलाकर शिक्षकों व कर्मचारियों की दृष्टि से यह बजट निराशाजनक रहा।

डिकर सिंह पडियार जिला मंत्री

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल


आम बजट वर्ष 2024-25 में नये टैक्स रिजीम में बड़े बदलाव हुए हैं लेकिन पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। आम बजट से आयकर की छूट में बदलाव से माध्यम वर्ग को फायदा, ईपीएफओ के तहत पहली बार रोजगार देने की पहल का स्वागत है। कस्टम ड्यूटी घटाना अच्छा निर्णय है, सही मायने में यह संतुलित बजट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here