समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 60 गौजाजाली में प्रशासन की टीम ने सिंचाई विभाग की भूमि खाली करवा ली है। यहां जानवर बंधे मिले। गौरतलब है कि पूर्व में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। इस क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने सोमवार 11 अगस्त को टीम के साथ मौके पर पहुंच पनचक्की की 019 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। जेसीबी से कब्जा हटाया गया। इस भूमि पर नगर निगम सार्वजनिक पार्क बनाएगा।