समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के मुखानी थाने में बीती 12 अक्तूबर को कन्या पूजन से लौट रही सात वर्षीय सुनैना पुत्री हरीश कुमार और श्रीजना पुत्री टीकाराम को तेज रफ्तार में टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में बजूनिया हल्दू कठघरिया निवासी हरीश कुमार की ओर से तहरीर दी गई थी। पुलिस को दी तहरीर में हरीश ने बताया था कि 12 अक्तूबर की सुबह उनकी बेटी सुनैना अपनी सहेली श्रीजना के साथ कन्या पूजन के लिए घर से निकली थीं। शाम करीब पांच बजे घर वापस लौटते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद उनकी बेटी सुनैना को गंभीर हालत के चलते एसटीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घायल श्रीजना की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुखानी पुलिस के मुताबिक बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाइक चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।