हल्द्वानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती के शिविर में 475 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती द्वारा छह अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत हल्द्वानी के वेलेजली लाज एवं डहरिया सेवा बस्तियों में निशुल्क चिकत्सा शिविर लगाए गए। इनका उद्घाटन संघ के जिला संघचालक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.नीलाम्बर भट्ट एवं डा.आशुतोष पन्त ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविरों में कुल 475 लाभार्थियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराते हुए शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया व सभी लोगों को निशुल्क दवाइया वितरित की गई। सेवा भारती के तत्वाधान में लगाए गए इन शिविरों में अब तक कुल 2034 ( दो हज़ार चौतिस) लोगों को लाभ प्रदान किया गया है। शिविर में खून, शुगर, इ सी जी, कॉलेस्ट्रॉल, बीपी सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचे निशुल्क की गई व जरुरतमंदो को निशुल्क दवाइयां देते हुए आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में डॉ.नीलाम्बर भट्ट, डॉ.रक्षित गोलवलकर, डॉ.केसी लोहनी, डा.एचएस कुशवाहा, डा.आरजी नौटियाल, डा.कार्तिकेय भट्ट, डॉ.प्रमोद जोशी आदि चिकित्सकों नें अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में संघ के जिला सेवा प्रमुख मोहन दुर्गापाल, नगर सेवा प्रमुख गिरीश तिवारी, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भाकुनी, प्रान्त सह मंत्री यशपाल सहित रमेश मनराल, सूरज प्रकाश, गौरव गुप्ता, अरुण आर्य, हेमा पांडे, नवीन जोशी, ललित, नवीन जलाल, भावना पोखरिया, नीलम लोहनी आदि अनेक स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here