हल्द्वानी में रागी जत्थों ने किए शबद कीर्तन, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से प्रभातफेरी निकाली, गुरु का अटूट लंगर भी चला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में चल रहे कार्यक्रमों के तहत बीती शनिवार रात को कार्यक्रम साय: 6:30 से रात्रि 9:00 बजे तक रागी जत्थे भाई जगजीत सिंह, सहजपाल सिंह पटियाला वाले, ज्ञानी गुज्जर सिंह असद व ज्ञानी नरेंद्र सिंह करनाल वाले सभी ने क्रमवार शब्द कीर्तन किये। साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में अरदास कराई गई। इस बीच गुरु का अटूट लंगर भी चलता रहा। इसी क्रम में आज रविवार को सुबह 5:00 बजे गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब से प्रभातफेरी निकाली गई, जो गुरुद्वारा साहिब से निकलकर धोबी घाट, रेलवे फाटक, शास्त्री कुंज, सतपाल मोटर वाली गली, नगर निगम के सामने से निकल कर नैनीताल रोड, शखावतगंज हनुमान मंदिर वाली गली से होते हुए श्री गुरु तेग बहादुर मार्ग गुलाटी वाली गली, गंगा कॉलोनी से तिकोनिया होकर ठंडी सड़क मार्ग से होकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानकपुरा तक पहुंची। इस मौके पर सभी महिला, पुरुष, बच्चों के साथ ही प्रबंधक कमेटी, धर्म प्रेमी जनता ने धार्मिक कार्यक्रम में भागीदारी कर गुरु घर की आशीष प्राप्त की। इस मौके पर मुख्सेवादार रणजीत सिंह नागपाल, सचिव हरविंदर सिंह कुकरेजा, उपाध्यक्ष फतेह सिंह, मीडिया प्रभारी दलजीत सिंह दल्ली, इंद्रजीत सिंह ट्विंकल, अमरजीत सिंह बिंद्रा, परविंदर सिंह प्रिंस, कुलजीत सिंह नागपाल, परमजीत सिंह पम्मा, राजा नागपाल, डॉ.हरभजन सिंह, चरणजीत सिंह सेठी, देवेन्द्र पाल सिंह नागपाल, सतपाल सिंह, बलजीत सिंह, पवनप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह जीता, सुमित नागपाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।  इधर रविवार रात 8:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक हल्द्वानी शहर के समुह गुरुद्वारों के कीर्तन जत्थे सामूहिक रूप से कीर्तन कर गुरु का जस गायन करेंगे। इसके बाद  लंगर भी बरता जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here