कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत का वाहन फिटनेस सेंटर में छापा, अनियमितताएं मिलीं, आरटीओ से स्पष्टीकरण मांगा, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

हल्द्वानी के रामपुर रोड बेलबाबा स्थित आरटीओ विभाग से अधिकृत वाहन फिटनेस सेंटर में बीते बुधवार को सेंटर के कर्मचारियों ने फिटनेस के लिए आए वाहन चालकों के साथ मारपीट कर दी थी और वाहन चालकों को कमरे में बंद भी कर दिया गया था। इस मामले ने आज गुरुवार को तूल पकड़ लिया।  मामले को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दोपहर में वाहन फिटनेस सेंटर में औचक छापेमारी कर दी। इस दौरान आरटीओ संदीप सैनी आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर भी मौजूद थे। कुमाऊं कमिश्नर के औचक निरीक्षण से वहां के संचालक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कमिश्नर रावत के सामने कोई भी ठीक तरह से जवाब नहीं दे सका, वहीं वाहन चालकों ने कमिश्नर दीपक रावत को बताया कि यहां पर कुछ लोग दलाली का कामकाज करने के लिए घूमते हैं और पैसे लेकर वाहन की फिटनेस करते हैं। रसीद 3000 की और पैसे 12 से 13 हजार रुपए लिए जाते हैं। इस पर कुमाऊं कमिश्नर ने सेंटर के एक महीने तक के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। साथ ही आरटीओ को समय समय पर सेंटर में औचक छापेमारी के निर्देश भी दिए। इस बीच आईएएस रावत ने बताया कि सेंटर में अनियमिताएं मिलीं है। इस मामले में आरटीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही दलालों को भी चिह्नित करने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here