भीमताल डायट में नई शिक्षा नीति की वर्षगांठ पर हुई खेल प्रतियोगिताएं, बच्चों व अध्यापकों ने किया प्रतिभाग

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आज बुधवार 24 जुलाई को डायट भीमताल में राजकीय प्राथमिक विद्यालय धू्मशिला डाकबंगला एवं आदर्श प्राथमिक विद्यालय भीमताल के बच्चों और अध्यापकों को दीवार पत्रिका, सामूहिक खेलों के आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डायट प्राचार्य गीतिका जोशी ने गतिविधि शिक्षण रुचि पूर्ण शिक्षक के आधारित शिक्षण पर विस्तृत प्रकाश पर डाला।  कार्यक्रम का संचालन रेखा तिवारी एवं डॉ.सुमित पांडे ने किया। गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ 22 से 28 जुलाई तक शिक्षण सप्ताह के रूप में मनाई जा रही है। इसमें डायट भीमताल में टीएम एक्टिविटी, जादुई पिटारा, निपुण भारत प्रतिज्ञा निपुण भारत की सामूहिक खेल आदि का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर डीएलएड प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बीती 23 जुलाई को डीएलएड स्टूडेंट्स के लिए निबंध भाषण रूल प्ले चार्ट प्रतियोगिता quitz आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ममता धामी, सुमित सिंह आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here