लोकसभा चुनाव की तैयारी: फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी व वीवीटी की 37 टीमों को दिया प्रशिक्षण, डीएम ने आचार संहिता के पालन को सघन जांच करने के दिए निर्देश

समाचार शगुन हल्द्वानी, उत्तराखंड 
नैनीताल जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी वंदना ने एफएसट ( फ्लाइंग स्क्वाड टीम), एसएसटी ( स्टैटिक सर्विलांस टीम) और वीवीटी ( वीडियो व्यूइंग टीम) की 37 टीमों को एमबी पीजी कालेज के सभागार में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने टीम के सदस्यों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन में सजग होकर ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि तैनात टीमों के सदस्यों से कहा कि ड्यूटी शालीनता और संयमता के साथ करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीमों की ड्यूटी आठ घंटे की होगी। तीन शिफ्ट के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी टीमें समन्वय बनाते हुये टीम भावना से दायित्वों का निर्वहन करेंगे। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की जांच आदि कार्यों की वीडियोग्राफी अवश्य की जाये। उन्होने कहा कि निर्वाचन की घोषणा होते ही उड़नदस्ते सक्रिय हो जाएं। सभी प्रकार की शिकायतों का तत्काल निराकरण उड़नदस्ते द्वारा किया जायेगा। कार्यों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाये। साथ ही सभी टीमें कार्यो की प्रतिदिन की रिपोर्ट समय पर भेजना भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का पालन करने हेतु नामित एजेसिंयों द्वारा सघन जांच कार्य किया जाए।‌ सभी टीमें 24 घंटे भ्रमणशील रहेंगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके लिए सभी टीमें अनुशासित होकर कार्यों को करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here