समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
विकासखंड हल्द्वानी में नवनियुक्त उप शिक्षाधिकारी सुरेश चंद्र आर्य के कार्यभार ग्रहण करने पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षकों ने उनका बुकें देकर स्वागत किया। इस मौके पर सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात शिक्षकों ने लंबित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने शिक्षकों को गत वर्षो के अप्राप्त बोनस का भुगतान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान, कोविड-19 की अवधि में कार्य के बदले उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने, चयन व प्रोन्नत वेतनमानों के एरियर का भुगतान, निर्वाचन में की गई ड्यूटी के टीए बिलों का भुगतान, पुरानी पेंशन हेतु शिक्षकों के विकल्पों को शासनादेश के अनुरूप विभागीय उच्च अधिकारियों को शीघ्र प्रेषित करने, शिक्षकों के जीपीएफ एवं सेवा पंजिकाओं को पूर्ण कर शिक्षकों को अवलोकित कराने के साथ ही कार्यालय में शिक्षकों के प्रकरण के निस्तारण की समय सीमा तय करने के साथ ही कई मामले उठाए। इस दौरान उप शिक्षाधिकारी आर्य ने कहा कि वह एक परिवार के मुखिया की तरह कार्य करेंगे, हम सभी का लक्ष्य छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सभी को सतत रूप से मिलजुल कर प्रयास करना होगा। इसके लिए शिक्षकों का सम्मान और शिक्षकों से हमेशा सद्भावना पूर्ण व्यवहार मेरी प्राथमिकता रहेगी। शिक्षकों की किसी भी समस्या का समाधान त्वरित गति से निस्तारित किया जाएगा। स्वागत समारोह में ब्लाक कोषाध्यक्ष अनुपमा बमेंठा, आशीष बिष्ट, हरिश्चंद्र शर्मा, रेखा उप्रेती, अर्चना वर्मा ,हरीश बिष्ट ,जीवन खत्री ,ममता मुरारी ,पूरन विष्ट ,ललित धपोला,हरि सिंह, मनोज बार्शिलिया, रेखा टम्टा, जहांगीर आलम ,प्रदीप वोरा, योगेश कुमार ,मनोहर लाल, मनोज कपिल आदि मौजूद थे।