समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसक घटना की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गई है। शासन ने मजिस्ट्रेटी जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी है। बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर रावत ने पत्र जारी कर कहा कि इस घटना के संबंध में जो भी कोई तथ्य, साक्ष्य देने या बयान दर्ज कराना चाहता है तो वह कुमाऊं कमिश्नर के कैंप कार्यालय खाम बंगला में सुबह 10 से सायं पांच बजे तक संपर्क कर सकता है। इसके साथ ही ईमेल आईडी व फोन नंबर जारी किया गया है। गौरतलब है कि बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा में पथराव व आगजनी की घटना हो गयी थी। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। तमाम पुलिस कर्मी व पत्रकार घायल हो गए थे। 10 फरवरी को शासन ने आयुक्त कुमाऊं को मजिस्ट्रेटी जांच अधिकारी नामित किया।