कुमाऊं कमिश्नर ने एक गोदाम से 70 कुंतल पालीथिन पकड़ी, एक लाख‌ का जुर्माना ठोका

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने रविवार को हल्द्वानी के‌ रेलवे स्टेशन बाजार बनभुलपुरा स्थित गोदाम में छापा मार 70 कुंतल प्रतिबंधित पालीथिन पकड़ी। आयुक्त रावत ने यहां चार दुकानों के साथ ही एक बेसमेंट को सील करने के निर्देश दिए । नगर निगम प्रशासन ने गोदाम में मिली प्रतिबंधित सामग्री को जब्त कर लिया  है। साथ ही गोदाम के मालिक पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। गोदाम के मालिक आशिफ ने बताया कि यह पॉलिथीन उनके द्वारा दिल्ली, देहरादून, बरेली, जिंदल इंडस्ट्री सिडकुल, रुद्रपुर से क्रय की गई है। जिसके उनके द्वारा क्रय की गई सिंगल यूज प्लास्टिक के जीएसटी बिल भी उपलब्ध कराए गए हैं इन सभी जीएसटी बिलों की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश डिप्टी कमिश्नर एसटीएफ हेमलता शुक्ला को दिये गये हैं। गौरतलब है कि केंद्र व उत्तराखंड सरकार तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध किया गया है। आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। मवेशियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपभोग कर लेने से उनकी मृत्यु भी हो जाती है इसके अतिरिक्त वातावरण पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,  सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, कोतवाल उमेश मलिक, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here