रोडवेज की हल्द्वानी-रीठा साहिब बस सेवा ठप

 

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम पर्वतीय मार्ग की बस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। जेअब हल्द्वानी से रीठा साहिब जाने वाली बस सेवा ठप हुई। डिपो एआरएम एसएस बिष्ट ने बताया कि रीठा साहिब रूट की बस अनुबंधित है। उन्होंने बताया कि बस सर्विस में भेजने का पता चला है। इधर सूत्रों ने बताया कि एजेंसी से वेतन लेने वाले चालकों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला है, बताया गया कि चालक ने बस रूट पर ले जाने से मना कर दिया। इस मामले में रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्वती मार्गों पर अनुबंधित बसें चलाई जा रही हैं निगम के पास बेसन का टोटा है। रोडवेज प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इधर रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा कि एजेंसी संचालक बस चालक व हेल्परों का वेतन नही दे रहे हैं, इससे परिवहन निगम की छवि धूमिल हो रही है। मुख्यालय को इसका संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करनी चाहिये। वहीं रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री आन सिंह जीना ने कहा कि शासन की मंशा नहीं लगती है कि वो पहाड़ में रोडवेज को बढ़ावा देगी । तमाम रूटों पर अनुबंधित बसें  दौड़ रही हैं और रोडवेज के पास खुद की बसों की भारी कमी है। रोडवेज प्रबंधन को पर्वतीय रूटों के लिए छोटी बसें उपलब्ध कराई चाहिए ताकि निगम की आय भी बढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here