मीडियाकर्मी से मारपीट के मामले में अवैध निर्माण पर चली जेसीबी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में मीडियाकर्मी से मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने व मारपीट के आरोपी भाइयों को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया है। इस मामले को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष है। बीते दिन हल्द्वानी के ऊंचा पुल क्षेत्र में अवैध निर्माण की कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुए हमले के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार तड़के प्राधिकरण की टीम ने नजूल भूमि पर बन रही निर्माणाधीन कार्य को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व पत्रकार दीपक अधिकारी ने नहर पर हो रहे अतिक्रमण की कवरेज कर प्रशासन का ध्यान इस अवैध निर्माण की ओर आकर्षित किया था। इसी दौरान क्षेत्र के दबंग लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में अवस्था में उन्हें कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here