समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के लालकुआं में साप्ताहिक हाट बाजार के सामने आज 14 सितंबर शनिवार की देर शाम अचानक अनियंत्रित ट्रक ने 10 वाहनों और एक साइकिल को चपेट में ले लिया। हाट बाजार की वजह से घटनास्थल के आसपास खासी भीड़ थी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक की टक्कर से बाइक, कार, ऑटो समेत 10 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ऑटो में बैठे एक व्यक्ति को चोटें भी आई हैं। एक दुकान को भी नुकसान पहुंचा है। पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि ट्रक के ब्रेक अचानक फेल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, बरेली नंबर का ट्रक यूपी 25 सीटी 3575 शनिवार की देर शाम करीब 7:30 बजे हल्द्वानी से लालकुआं की तरफ आ रहा था। यह ट्रक जैसे ही लालकुआं के फ्लाईओवर पर पहुंचा, साप्ताहिक हाट बाजार के सामने अचानक अनियंत्रित हो गया। बेकाबू ट्रक ने घटनास्थल पर एक के बाद एक 10 वाहनों को अपनी चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया। सड़क किनारे खड़ीं छह बाइक और तीन कारें ट्रक की चपेट आ गईं। इस दौरान एक साइकिल को भी बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे एक ऑटो रिक्शा को भी टक्कर मारी। ऑटो में उस वक्त बैठा बहेड़ी निवासी ताहिर बेग ट्रक की टक्कर से घायल हो गया। ट्रक की टक्कर से एक दुकान के शटर को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर फिरोज को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक के ब्रेक अचानक फेल हो गए थे। इस वजह से वह ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और एक के बाद एक वाहन टकराते रहे।