समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड 19 निवासी विशाल वर्मा आज शनिवार की शाम को रामपुर रोड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गये। उनका आरोप है कि उनकी गली की सड़क आदि की समस्या की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। मौके पर पुलिस समेत बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया है। बाद में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट व एई नवल नौटियाल ने मौके पर पहुंच सड़क बनाने का आश्वासन दिया तब जाकर विशाल नीचे उतर आया। बताया गया कि वार्ड की गली नंबर 11 की सड़क लंबे समय से नहीं बनी है। इसी नाराज होकर विशाल टंकी पर चढ़ा था।