उत्तराखंड में यहां खंड विकास अधिकारी की कार से कुचलकर महिला समेत तीन की मौत 

समाचार शगुन उत्तराखंड 

उत्तराखंड में टिहरी मुख्यालय के बौराड़ी में पैदल टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। दुर्घटना में महिला के मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी जेआर जोशी ने बताया कि बीती सोमवार की शाम को बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी उम्र 36 वर्ष पत्नी रविन्द्र सिंह नेगी अपनी दो भतीजियों अग्रिमा उम्र 10 वर्ष और अन्विता उम्र 7 वर्ष पुत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ नगर पालिका कार्यालय रोड में इवनिंग वाॅक कर रहे थे। करीब सात बजे तेज गति से वाहन चलाकर जा रहे डीपी चमोली खंड विकास अधिकारी जाखणीधार ने तीनों को कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चियां गंभीर घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अस्पताल में भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि तीनों हवा उछल गये।

 


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here