समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में बुधवार सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मैदानी क्षेत्रों में अपेक्षा से कम बारिश हुई। चंपावत जिले के टनकपुर में 25 एमएम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। चंपावत मुख्यालय में एक एमएम बारिश हुई है। बारिश से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। पिछले कुछ दिनों से हो रही गर्मी से लोगों ने राहत महूस की है। सुबह करीब 10.30 बजे ओली के साथ तेज बारिश हुई जबकि तड़के भी बारिश हुई। इधर लालकुआं में भी झमाझम बारिश से राहत महसूस की गई। इधर हल्द्वानी में भी बारिश की छींटे मात्र पड़े।