हल्द्वानी में यहां पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि, दिल्ली जैसा हाल, टैंकर पहुंचने पर लाइन लगा रही है जनता

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में हल्द्वानी के राजपुरा स्कूल में लगा टयूबवेल तीन दिन से खराब पड़ा है। इसके कारण भीषण गर्मी में वार्ड की करीब 10 हजार की आबादी पानी के लिये तरस रही है। सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू ने बताया कि दस हजार आबादी के लिए महज 10 से 12 चक्कर टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है। इससे नहाना धोना तो दूर की बात लोगों को पीने के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती आर्या ने कहा कि जल्द पेयजल व्यवस्था नहीं सुधरी तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। वहीं टैंकर पहुंचने पर लोगों में भगदड़ मच रही है। लाइन लगाकर पानी लेना पड़ रहा है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here