समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नगर निगम हल्द्वानी के दमुवाढूंगा वार्ड की मातृशक्ति ने आज रविवार को कमेटिया बरसाती नाले के पास जंगल में नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। सामाजिक कार्यकर्त्ता मन्नू गोस्वामी के नेतृत्व में पहुंचीं महिलाओं ने कहा कि कालोनी के पास जंगल में नशेड़ियों ने नशा करने का अड्डा बना लिया है। नशेड़ी आती जाती मां-बहनों को गंदे -गंदे कमेंट करते हैं जब कॉलोनी के पुरुष नशेड़ियों का विरोध करते हैं तो ये नशेड़ी हमलावर हो जाते हैं। इतना ही नहीं वे नशेड़ी गन्दी गन्दी गालियां भी देते हैं। खुलेआम गुंडागर्दी करते हैं जब कॉलोनी के लोग पुलिस बुलाने की बात करते है तो नशेड़ी बोलते हैं जो करना कर लो पुलिस आएगी तो ज्यादा से ज्यादा हमारा चालान ही करेगी। कॉलोनीवासियों ने अपनी आत्मरक्षा के लिए दरांती, डंडा लेकर प्रदर्शन भी किया।
उन्होंने कहा कि जब तक जंगल के पास परमानेंट पुलिस तैनात नहीं होगी तब तक वे अपनी मां बहनों की आत्मरक्षा के लिए दराती डंडा लेकर बैठे रहेंगे। लोगों के हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कॉलोनी वासियों को पुलिस सुरक्षा दे जल्द से जल्द व नशेड़ियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये। प्रदर्शन करने वालों में मनोज टम्टा, विक्की टम्टा, धना बिष्ट, विमला पडलिया, दीपा गोस्वामी, गीता देवी, जीवंती देवी, मोहनी देवी, हंसी देवी, चंद्रा देवी, अंजलि कोहली, मंजू देवी, सरिता देवी, बसंती देवी, चांदनी, मंजू आदि मौजूद थे।