समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की बैठक में अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी वंदना भी मौजूद रहीं। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ग्राम संपर्क योजना एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें सड़कों से आच्छादित हों। बैठक में नौ प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसके अलावा साथ ही 250 से कम आबादी वाले गांवों की सड़कों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रदेश में 250 की आबादी से नीचे के गांव सड़क मार्गों से जुड़ नहीं पा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के पश्चात अब ऐसे गांव मुख़्य सड़कों से जुड़ सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अहम होती हैं। बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों द्वारा सड़क के प्रस्ताव दिए गए हैं, उन सभी पर कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल सीएस जोशी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी रत्नेश सक्सेना, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई मनोज कुमार, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग केके जोशी आदि मौजूद थे।