समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत दर्ज करायी थी कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून के मुकेश कोटियाल द्वारा 8,500 रुपए रिश्वत की मांग की गयी है। जिसमें से पूर्व में ₹2500 उन्हे दे दिये गये थे एवं आज 15 अक्टूबर को सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा मुकेश कोटियाल वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून को 6,000 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।