समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
देहरादून में चल रहे विधानसभा सत्र में मंगलवार को हल्द्वानी विधायक सुमित हदयेश ने नियम 58 के तहत हल्द्वानी में आईएसबीटी का मुद्दा उठाया। विधायक सुमित ने कहा कि शहर में आईएसबीटी का निर्माण लंबे समय से लटका हुआ है। हल्द्वानी में बढ़ते दबाव को देखते हुए आईएसबीटी शहरवासियों की डिमांड बन गया है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आईएसबीटी के लिए जो स्थान चिन्हित किया था, उस पर विराम लगा दिया गया जबकि कोरोना काल में यह जमीन प्रशासन के लिए सुविधाजनक रही। गौरतलब है कि हल्द्वानी में लंबे समय से आईएसबीटी का मामला लटका हुआ है, भाजपा सरकार ने मुक्त विवि के पास जमीन तलाशी और मिठाई भी बंटवा दी गई लेकिन अब तक आईएसबीटी धरातल पर नहीं उतर पाया।