नैनीताल पहाड़पानी का युवक एक किलो चरस समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा, गांव से लाकर कार से जा रहा था बेचने

समाचार शगुन, उत्तराखंड 

आवास विकास पुलिस और एएनटीएफ की नशे के सौदागरों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई, कार सवार लाखों की कीमती चरस सहित गिरफ्तार किया, बरामद चरस 1.2 किलोग्राम

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने नशा तस्करों के साथ साथ अवैध असलहा रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस और एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई में कार सवार को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चरस बरामद की। बरामद चरस लाखों की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ‌सोमवार की रात एएनटीएफ यूनिट प्रभारी कौशल भाकुनी और आवास विकास पुलिस चौकी प्रभारी अरविन्द बहुगुणा के नेतृत्व में टीम में शामिल एसआई सुरेन्द्र रिंगवाल, एसआई ललित चौधरी, हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डेय, राजेन्द्र कश्यप, पंकज सजवान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, नकदी, शस्त्र आदि के परिवहन की धरपकड़ को नैनीताल रोड होते हुए अटरिया पुलिया पर आने जाने वाले वाहनों को रुकवाकर चैकिंग कर‌ रहे थे कि इसी बीच एक काले रंग की कार अटरिया रोड की तरफ से आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकने का ईशारा किया तो कार सवार ने वाहन को मोड़कर पीछे की तरफ जाने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया और दरवाजा खोल चाबी निकाल ली। कार सवार ने पूछताछ में अपना नाम अक्षय प्रसाद  निवासी मजूली पोस्ट पहाड़पानी जिला नैनीताल बताया। तलाशी लेने पर पेंट की जेब से आधार कार्ड, मोबाइल समेत अन्य कागजात मिले। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो चालक को बगल वाली शीट के सामने डैस बोर्ड की दराज से एक सफेद रंग का कट्टा नुमा बैग रखा है। जिसके अन्दर एक सफेद पारदर्शी पन्नी के अन्दर काले रंग का राडनुमा पदार्थ भरा है जो प्रथम दृष्टया चरस प्रतीत हो रहा है। सूंघा तो चरस की तीव्र गंध आ रही है। पकड़े गए व्यक्ति से बरामद चरस के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया घर में कोई कमाने वाला नहीं है और इसी वाहन से गांव से चरस लाकर तस्करी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। चरस लाकर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में चलते फिरते नशेडियों को बेचने की बात कबूल की। उसके कब्जे से बरामद चरस 1.2 किलोग्राम है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here