समाचार शगुन उत्तराखंड
प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड विधुत मीटर लगाने की शुरुआत कर दी गई है। सबसे पहला मीटर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के आवास पर लगाया गया। इसके बाद देहरादून के यूपीसीएल मुख्यालय स्थित आवासों में मीटर लगाए गए। विधुत अफसरों के अनुसार जल्द ही प्रदेश भर में करीब 16 लाख उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में लोग प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं।