रुद्रपुर में प्रीपेड मीटरों को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में लोगों ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों का घेराव किया

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रुद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व किसान नेता ठाकुर जगदीश सिंह के नेतृत्व में लोगों ने आज शनिवार को डीजीएम कार्यालय में अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण केके पन्त व अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड राकेश कुमार से मुलाकात की और विद्युत समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दोनों अधिकारियों से सार्वजनिक रूप से पूछा कि क्या प्रीपेड इलेक्ट्रानिक मीटर को रोकने सम्बन्धी कोई आदेश सरकार या शासन से आया तो दोनों अधिकारियों ने ऐसे किसी आदेश से इन्कार किया। प्रतिनिधिमंडल को दोनों अधिकारियों ने बताया कि फौजी मटकोटा, सिडकुल क्षेत्र में दो बड़े गोदामों मे पन्द्रह हजार से अधिक प्रीपेड इलेक्ट्रानिक मीटर आ चुके हैं। ठुकराल व ठाकुर जगदीश सिंह ने कहा कि रुद्रपुर से पूर्व उत्तराखण्ड के बड़े शहरों में ये प्रीपेड मीटर लगाये जाए। रुद्रपुर जिला मुख्यालय को क्यों मीटर लगाने के लिए उत्तराखण्ड की प्रयोगशाला बनाया जा रहा है। प्रीपेड मीटर लगाने के लिए जनता में वातावरण बनाया जाना चाहिए, निर्धन मलिन बस्तियों में जबरन प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध होगा। घेराव करने वालों मे रघुराज सिंह रावत, अजय नारायण सिंह, ललित सिंह बिष्ट, हैप्पी चौहान, सुखवन्त सिंह विर्क, राजकुमार भुसरी, आनन्द शर्मा, अरविन्द‌ यादव, बन्टी कोली आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here