समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की पांच चुनावी जनसभाएं होंगी। भाजपा ने योगी की रैलियों के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। योगी 11 अप्रैल को हल्द्वानी में चुनावी रैली कर सकते हैं। इसके अलावा योगी श्रीनगर, हरिद्वार, किच्छा व रुड़की में भी रैली कर सकते हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को अल्मोड़ा, पौड़ी व गोपेश्वर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी 14 अप्रैल को बागेश्वर, ऋषिकेश व उत्तरकाशी में सभा करेंगी। इसके अलावा मनोज तिवारी, हरियाणा के सीएम सैनी भी उत्तराखंड में चुनावी जनसभा करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की रुद्रपुर में विजय शंखनाद रैली करने के बाद उत्तराखंड में भाजपा का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। उत्तराखंड में पांच सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है।