समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर की बड़ी मार्केट में प्रौद्योगिकी के जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच मारपीट के मामले में विवि प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। बीते बुधवार को डीएसडब्ल्यू डॉ.एएस जीना ने मारपीट में शामिल तीन जूनियर और तीन सीनियर छात्रों को निलंबित कर दिया है। जांच पूरी होने तक निलंबन अवधि में ये छात्र कक्षाओं में पढ़ाई आदि नहीं कर सकेंगे। जारी आदेश में डीएसडब्ल्यू ने कहा है कि बीती 26 अक्तूबर को विवि परिसर के गांधी हॉल में आयोजित प्रौद्योगिक महाविद्यालय के ‘सारंग’ फ्रेशर नाइट कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच उत्पन्न विवाद और शाम को बड़ी मार्केट में छात्रों में मारपीट हुई थी। घटना में शामिल प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के छह छात्रों को तत्काल निलंबित किए जाने की कुलपति ने स्वीकृति प्रदान की है। इसके अनुपालन में प्रौद्योगिकी के जूनियर छात्र पारस तिवारी, तक्षील सिंह, अंकित कुमार और सीनियर छात्र आर्यन त्यागी, मलय जोशी व मनु त्यागी को निलंबित कर दिया गया है।