समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड वन विभाग में खाली चल रही रेंजों को अब प्रभारी रेंजर मिल गए हैं। प्रदेश में पिछले लंबे समय से रेंजरों की कमी चल रही है। ऐसी स्थिति में डिप्टी रेंजर प्रभारी रेंजर के रूप में तैनाती की मांग कर रहे थे। ऐसे में शासन के अनुमोदन के बाद आखिरकार वन विभाग ने डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर्स के रूप में तैनाती का आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के अनुसार 50 डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर के तौर पर तैनाती दे दी है। इस संबंध में अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने सूची जारी की है।