समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने आज बुधवार को सीओ सिटी नितिन लोहनी से मुलाकात की और टैंट के गोदामों से सामान ले जाने और उसे बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि इस मामले में 17 दिन पहले तहरीर सौंपी गई थी लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सीओ सिटी ने 3 दिन का समय मांगा और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सीओ से मिलने वालों में एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष हर्षवर्द्धन पांडे, महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट, हरजीत सिंह सच्चर, विमल तौलिया, गोपाल भट्ट, चंदन मेहता, बृजेश प्रजापति, सोनू केसरवानी, जगदीश जोशी, नवीन बोहरा, हरीश दरमवाल, हेम भगत, राजू चौहान आदि टैंट व्यापारी शामिल थे।