समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा द्वारा जनपद के प्रारंभिक शिक्षकों के चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति के आदेश आज बुधवार 19 जून को जारी कर दिए गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जगमोहन सोनी के हस्ताक्षरों से जारी इस सूची में जिले भर के पांच दर्जन से अधिक शिक्षकों को इसका लाभ मिला है।
उल्लेखनीय है कि विगत कुछ समय से वार्षिक गोपनीय आख्या की तकनीकी खामियों के कारण चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत नहीं हो पा रहे थे। जिस हेतु विभाग एवं संगठन के विशेष प्रयासों से इस कार्य में सफलता मिली है उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सदस्य मनोज तिवारी ने इस हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी का विशेष आभार ज्ञापित किया है। बधाई देने वालों में बंशीधर कांडपाल, डिगर सिंह पडियार, मदन मोहन सिंह बिष्ट, नंदराम आर्य, हरीश चंद सहित संगठन के विभिन्न विकासखंड के पदाधिकारी शामिल हैं।