समाचार शगुन उत्तराखंड
.
मुंशी प्रेमचंद की जयंती और क्रांतिकारी शहीद ऊधमसिंह के शहादत दिवस पर 31 जुलाई को रामनगर के राजकीय इंटर कालेज ढेला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातकालीन सभा में प्रधानाचार्य मनोज जोशी, प्रवक्ता सीपी खाती, नवेंदु मठपाल के साथ साथ बारहवीं के विद्यार्थी आदित्य बोरा एवं रोशनी ने प्रेमचंद के साहित्य एवं ऊधमसिंह के क्रांतिकारी जीवन पर बातचीत रखी।चित्र बनाओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दिव्यांशी रावत,यामिनी मावड़ी, ममता बेलवाल,तमन्ना,दिया खाती,अरमान ने बाजी मारी। प्रेमचंद की ‘कोई कहानी सुनाओ’ के सीनियर वर्ग में भावना,रोशनी,ममता बोरा, प्रिंस कुमार,ज्योति,गंगा गिरी, अपने शब्दों में उपन्यास का सारांश सुनाने में भारती बोरा,गंगा बिष्ट,प्रथा बिष्ट,दिया,सुमन आर्या,विवेक फुलार,सानिया खान,विवेकविजेता रहे। अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल के दिशा-निर्देशन में बच्चों ने प्रेमचंद की कहानी पर गुलजार निर्देशित फिल्म बूढ़ी काकी, सवा सेर गेहूं देखी। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोज जोशी, सीपी खाती,संजीव कुमार,हरीश कुमार,शैलेन्द्र भट्ट,महेंद्र आर्या, पद्मा,नरेश कुमार,हेमलता जोशी,राजेंद्र सिंह बिष्ट, संत सिंह आदि थे।