समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
देहरादून पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए हरबर्टपुर में किराये के मकान से जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से केयर टेकर समेत 05 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस धंधे का मास्टरमाइंड राजकुमार अब भी फरार है।
गोपनीय सूचना पर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और विकासनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार रात सोनिया बस्ती, हरबर्टपुर में छापेमारी की। इस दौरान मकान के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की। पकड़े गए केयर टेकर जय नारायण शर्मा ने बताया कि मकान को राजकुमार नामक व्यक्ति ने किराए पर लिया था। राजकुमार बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था। ग्राहकों से सौदेबाजी फोन पर होती थी और मकान पर पहुंचने पर पैसे लेकर उन्हें महिलाओं के पास भेजा जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों में जय नारायण शर्मा (उत्तरकाशी), हरि किशोर (देहरादून), विक्की (हरबर्टपुर), आंचल (उत्तर प्रदेश, हाल-हरियाणा) और सिमरन चौधरी (गाजियाबाद) शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ कोतवाली विकासनगर में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपी राजकुमार की तलाश की जा रही है, वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।