सेना में भर्ती होने के लिए पिथौरागढ़ जाने को मारामारी, बस में ऐसे की सवारी, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

पिथौरागढ़ में चल रही सेना की भर्ती से पहले ही युवाओं को परीक्षा हो रही है। आलम यह है कि दूरदराज से आने वाले युवा हल्द्वानी की सड़कों में भटक रहे हैं। पर्याप्त बसें न होने के कारण बीते सोमवार से स्थिति काबू से बाहर है। हालांकि प्रशासन जैसे तैसे व्यवस्था कर युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने की कोशिश कर रहा है।

 


 

व्यापारी प्रकाश जोशी।

हल्द्वानी के व्यापारी प्रकाश जोशी ने कहा कि अगर भर्ती की व्यवस्था न हो तो सरकार का भर्ती कराना गलत है। किस तरह परेशान है यह युवा आज उसे भर्ती में जाने के लिए सरकार ने पहले ही सोचना चाहिए था कि यह भीड़ हो सकती है। यह मंजर हो सकता है तो इस तरह जब भीड़ है। युवाओं के लिए बेरोजगारी एक तरफ से अपनी टेंशन बेरोजगारी को लिए हुए दूसरी तरफ यह मंजर। जबकि पता है कि भर्ती आने वाली है तो वहां के लिए पहले ही परिवहन विभाग को चाहे वह निजी हो या निगम का परिवहन विभाग को यही अवगत करा दिया जाए। आलम यह है कि बाहरी राज्यों से आए युवाओं को खाना तक नसीब नहीं हो रहा है और वे भटकने को मजबूर हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here