नैनीताल जिले में कोटाबाग ब्लाक के गांव के सरकारी स्कूल की कई छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इससे नाराज अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आज बुधवार को स्कूल में हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी भी स्कूल पहुंचे। हंगामा बढ़ने पर स्कूल में पुलिस बुलानी पड़ी। स्कूल की एक छात्रा ने शिक्षक द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत अपने घर पर की थी। इससे नाराज छात्रा के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण बुधवार की सुबह स्कूल पहुंच गए। शिक्षक पर आरोप लगने पर स्कूल की कई अन्य छात्राओं ने भी इस बात की शिकायत की कि यह शिक्षक उनके साथ भी छेड़छाड़ करता है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापक और कोटाबाग के खंड शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण से की। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों में स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने पर कालाढूंगी थाने में सूचना देकर पुलिस बुलानी पड़ी। थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह शांत किया। पुलिस ने ग्रामीणों से इस मामले में थाने में तहरीर देने की बात कही ताकि आगे कानूनी कार्रवाई की जा सके।