नैनीताल जनपद में बारिश के चलते छुट्टी होने‌ पर स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई कराना अनिवार्य, जिला प्रशासन ने मुख्य शिक्षाधिकारी को जारी किये निर्देश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जनपद में वर्तमान समय में मानसून की सक्रियता के फलस्वरूप भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा समय-समय पर जारी किये जा रहे मौसम पूर्वानुमान चेतावनी के दृष्टिगत राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी की चेतावनियों / एलर्ट के कारण जिला प्रशासन द्वारा आपदा न्यूनीकरण हेतु घोषित किये जा रहे अवकाशों की तिथियों में इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। राजकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों / प्रबन्धकों द्वारा छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य की निरन्तरता ऑन लाईन शिक्षा के माध्यम से बनाए रखने के सम्बन्ध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल को निर्देशित किया है कि मानसून सत्र के दौरान जिला प्रशासन द्वारा मौसम विभाग की चेतावनियों के क्रम में जारी किये जा रहे अवकाशों की अवधि में समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रबन्धकों को विद्यालयों में ऑन लाईन (ONLINE) शिक्षा के माध्यम से सुचारू शिक्षण कार्य संचालित कराये जाने हेतु सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here