रुद्रपुर में पूर्व विधायक ठुकराल के प्रतिनिधि बंटी कोहली को सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रूद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रतिनिधि अनिल कुमार बंटी कोली की स्मृति में आयोजित भजन एवं श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रम्पुरा निवासी बंटी कोली का बीती 11 नवम्बर को यूपी के शाहबाद के पास सड़क हादसे में आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं कोली परिवार की ओर से सोमवार को रम्पुरा स्थित चौरासी घंटा मंदिर में भजन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने बंटी कोली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान बंटी कोली की याद में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के आशुतोष महाराज की शिष्याओं द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। इसके अलावा भजन गायक अमन सांवरियां एवं मास्टर बॉबी ने भी भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर बंटी कोली को याद किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल सहित तमाम वक्ताओं ने बंटी कोली के सरल स्वभाव, उनकी ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा और वफादारी की प्रशंसा की।। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि सड़क हादसे में उन्होंने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया। बंटी कोली की कमी कभी पूरी नहीं हो पायेगी। इस अवसर पर आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी रितु भारती ने कहा कि मानव तन नश्वर है मानव इस धरती पर एक अतिथि की मानिद है। महापुरुष कहते हैं ‘जीवन दो दिन का मेहमान’। इंसान मात्र 2 दिन का मेहमान है कौन से दो दिन एक जन्म और दूसरा मृत्यु परंतु जन्म और मृत्यु के बीच का जो समय है वह सब के पास अलग-अलग है इसलिए सार्थक उसका ही जीवन है जो इस समय को प्रभु की भक्ति में भर दे। इसलिए समय के रहते रहते हमने उसे ईश्वर का को जानना है। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद बलराज पासी, गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ,पूर्व मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता अनिल चौहान, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, दलीप अधिकारी, अनिल शर्मा, मीना शर्मा, सुनील ठुकराल, अमित नारंग, सुदर्शन विश्वास, राकेश सिंह, राजेश ग्रोवर , तजेन्द्र सिंह विर्क, अजय नारायण, सुरेश कोली, जसविंदर सिंह खरबंदा, हरविंदर सिंह हरजी, विशाल खेड़ा, एडवोकेट दिवाकर पांडे ,एडवोकेट सर्वेश सिंह, रमेश ढींगरा, गुरदीप गाबा,तजिंदर सिंह विर्क, सरिता चौधरी, ललित सिंह बिष्ट, विजय बाजपेई , हिम्मत कोली, रामकुमार गुप्ता,राहुल सरीन, रोहित खुराना, सनी कक्कड़, हरविंदर पिल्लू, संदीप मनोचा, बब्बू विर्क, पंकज गुप्ता, विशम्बर ठुकराल, मुलखराज ठुकराल, अशोक ठुकराल, दीपक ठुकराल, नन्द लाल अरोरा,सुभाष अरोरा, शगुन अरोरा, बल्लू घिक, सुदर्शन बजाज, संजय जुनेजा,मनोज छाबड़ा, संदीप राव, विक्की आहूजा, हिमांशु मिक्का,गुरमीत सिंह, मानस जायसवाल,प्रवीण घीक, सिमरन, कोमल ठुकराल, दर्शन रानी ठुकराल, मीना शर्मा,इंदु अरोड़ा, राज अरोड़ा, मुरादाबाद से सरदार गुरविंदर सिंह, दीपक कुमार, जामी चाड़ा, आकाश बाटला, जग्गा प्रधान, गगन ग्रोवर, राजीव ठुकराल, अनिल अग्रवाल, पारस अग्रवाल, बॉबी अरोरा,राजेश सक्सेना , हरीश चौधरी, दीपक मल्होत्रा, सुदीप सिंह, सत्ता कोली, राहुल कोली,गुरबाज सिंह, जोगिंदर सिंह ,बनारसी दास कोली, गब्बर कोली, राकेश कोली, सरोज रानी, यादो देवी, कुंवरपाल कोली,रामअवतार शर्मा,केले वाले, कोमिल राम कोली, संजय शुक्ला, अजीत सोलंकी, चंद्रसेन कोली, अमर कोली, सतीश कोली, राजू गुप्ता, धर्म कोली, संजीव शर्मा, उदय, बिट्टू शर्मा, लालमन कोली, पंडित नरेश शर्मा, किशन कोली, रूद्र कोली, अमित कोली, राजवीर सिंह विर्क, हैप्पी चौहान, बंटी राजोरिया, विशाल सिंह, गुरनाम सिंह, विराट आर्या, राजेश कामरा, सौरभ, मानसिंह ग्रोवर, सनप्रीत ग्रोवर, काका, दिनेश सैनी, ओमवीर गिरी, अजय यादव, संजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, दीपक सागर, सुशील सागर, गोपी सागर, रणजीत सागर , सोमपाल सिंह, सतीश मिड्डा, गुलशन बत्रा, चौधरी वाधवा, सुनीता वाधवा, आशा रानी, संजीव वाधवा, सुमन ,अंजू ,पवन ढींगरा आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here