उत्तराखंडHaldwani हल्द्वानी से प्रयागराज की बस सेवा इस दिन होगी शुरू, कुमाऊं भर के यात्रियों को मिलेगी सुविधा By समाचार शगुन डेस्क - January 9, 2025 0 665 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड हल्द्वानी से सीधे प्रयागराज के लिए सेवा प्रारंभ। यह सेवा 10 जनवरी शुक्रवार से अपराह्न 3:00 बजे हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी और वहां से अपराह्न 3:00 बजे हल्द्वानी को आगमन करेगी।