उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल सांसद में मिला, रोडवेज की समस्यायों को लेकर ज्ञापन सौंपा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार को सांसद अजय भट्ट  से उनके निवास स्थान पर मिला। इस दौरान परिवहन निगम के कर्मचारियों की समस्याओं तथा परिवहन निगम को प्रत्येक वर्ष दो सौ बसें दिये जाने हेतु उत्तराखंड सरकार से बजट में धनराशि आवंटित किए जाने तथा निगम में लम्बे समय से कार्यरत संविदा विशेष श्रेणी के चालक परिचालको कार्यशाला कार्मिकों को नियमित किए जाने आदि से संबंधित आठ सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सुयाल, भारतीय मजदूर संघ के शेखरानन्द पांडे, संगठन मंत्री बालकृष्ण शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री रामप्रीत यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष नवनीत कपिल, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here